बिहार : नवादा में कर्ज में डूबे परिवार ने खाया जहर, 5 की मौत, बेटी की हालत गंभीर
मृतक परिवार की फाइल फोटो


नवादा : बिहार से दिल को झकझोर कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कर्ज में डूबे एक परिवार ने मौत को गले लगा दिया है.  नवादा नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया निवासी केदार लाल गुप्ता ने बुधवार देर रात पत्नी और 4 समेत जहर खा लिया। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक अभी गंभीर बनी है.

मृतकों में केदारनाथ प्रसाद गुप्ता, पत्नी अनिता गुप्ता, बेटी सोनक्षी कुमारी, बेटा ध्रुव कुमार की मौत हो गई. इसके अलावा एक मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. वहीं, बेटी साक्षी कुमारी की हालात गंभीर बनी हुई है. जिसे डॉक्टरों ने पावापुरी विंस रेफर किया था, लेकिन वहां से उसे वापस उसे पटना रेफर कर दिया गया है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक केदारनाथ प्रसाद गुप्ता विजय नगर में फल की दुकान चलाते थे. उन पर काफी कर्ज हो गया था. कर्ज देने वाले लगातार उन पर पैसा देने का दबाव बना रहे थे जिससे परेशान होकर उन्होंने परिवार के साथ एक मजार के पास जाकर जहर खा लिया. जिसमे पांच की मौके  गई जबकि एक लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने  है.

परिवार पर था 10 से 12 लाख का कर्ज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को इस दौरान केदार लाल की हालत सही दिख रही थी. पुलिस ने उनसे जहर खाने के कारण के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि  उन पर 10-12 लाख रुपये का कर्ज था, इसी के चलते यह कदम उठाना पड़ा है. पुलिस केदार लाल को अस्पताल ले गई जहां उनकी मौत हो चुकी थी.

बेटे ने बनाया वीडियो
खबर है जहर खाने से पहले केदार लाल गुप्ता के बेटे प्रिंस ने एक वीडियो बनाया था, जिसमे उसने बताया कि बाजार के कुछ लोगों से कर्ज लिया था, वह लोग आये दिन परिवार को प्रताड़ित करते थे. पैसे वापस देने को लेकर हम थोड़ा वक्त मांग रहे थे, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं थे और बार-बार धमकी दे रहे थे, जिसको लेकर सबने जहर खा लिया.'

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

बिहार : नवादा में कर्ज में डूबे परिवार ने खाया जहर, 5 की मौत, बेटी की हालत गंभीर

ममता बनर्जी के पोस्टर बॉय शाहजहां शेख का वीडियो रोने का वीडियो वायरल, बीजेपी बोली बलात्कारी का स्वैग गायब ..

भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने संदेशखाली केस के आरोपी और पूर्व टीएमसी ......