गुजरात विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत 40 स्टार प्रचारकों की जारी की सूची
File Photo


नई दिल्ली : गुजरात में होने विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत 40 लोगों के नाम शामिल हैं.




इसके अलावा कांग्रेस ने युवा नेता कन्हैया कुमार को स्टार प्रचारक के रूप में भी शामिल किया है। गुजरात विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट, जिग्नेश मेवाणी भी कांग्रेस के लिए वोट मांगते नजर आएंगे। गौरतलब है कि इस बार गुजरात में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. दरअसल, इन गुजरात में आम आदमी पार्टी भी पूरे जोर शोर के साथ चुनाव मैदान में हैं.

उल्लेखनीय है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान कराया जाएगा. यहां मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी. राज्य में दो चरणों में सभी 182 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. पहले चरण के मतदान में 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, दूसरे चरण की वोटिंग में 93 सीटों पर मतदान होगा.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

गुजरात विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत 40 स्टार प्रचारकों की जारी की सूची

कंगना पर टिप्पणी कर बुरी फंसी सुप्रिया, लिस्ट से कटा नाम, अब दिल्ली के LG ने दिये जांच के आदेश ..

फिल्म अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रानौत के खिलाफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ......