बिहार : विधानसभा में बीजेपी ने उठाया शराब से हुई मौतों का मामला, आग बबूला हुए सीएम नीतीश कुमार
नीतीश कुमार


पटना : बिहार में शराब से हुई मौतों को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. बुधवार को शीतकालीन सत्र के दौरान शराबबंदी वाले बिहार में बीजेपी ने इस मुद्दे पर नीतीश सरकार को आड़े हाथे लेते हुए जमकर निशाना साधा है. बीजेपी के इस मुद्दे को उठाते ही नितीश कुमार भड़क गए और उन्होंने बीजेपी विधायकों को ही शराबी बोल दिया.

नीतीश कुमार अपनी सीट पर खड़े होकर बोलने लगे कि तुम ही लोग शराबी हो और शराब बिकवा रहे हो. अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके बाद मुख्यमंत्री वहां से उठकर चले गए.  बीजेपी विधायकों ने वेल में उतरकर मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्पीकर ने उन्हें शांत रहने को कहा लेकिन बीजेपी विधायकों पर इसका कोई असर नहीं हुआ.

इसके बाद बीजेपी ने मुख्यमंत्री की भाषा को अमर्यादित करार देते हुए मुख्यमंत्री से माफी की मांग की. हालांकि इस मांग पर सत्ता पक्ष के विधायक भड़क गए. बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि आप अपने सदस्यों को सीट पर बैठाएं तब आपको बोलने का मौका दिया जाएगा. 


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें