एकजुट हुआ विपक्ष, भारत-चीन सीमा विवाद मुद्दे पर चर्चा की मांग
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत विपक्षी दल संसद में गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करते हुए.


नई दिल्ली : भारत-चीन सीमा विवाद मुद्दे पर विपक्ष एकजुट दिख रहा है। विपक्षी दलों के सांसद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में बुधवार को संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने एकत्र हुए और सदन में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की।

इस दौरान खड़गे ने कहा कि चीन पर चर्चा की मांग को लेकर आज समान विचारधारा वाले विपक्षी नेताओं को बुलाया गया है। विपक्ष भारत-चीन मुद्दे पर संसद में चर्चा चाहता है लेकिन सरकार इस मुद्दे पर बात नहीं कर रही।

इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं ने तवांग में भारत-चीन फेसऑफ पर चर्चा की मांग की और केन्द्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि विपक्ष संसद में भारत-चीन सीमा विवाद पर बातचीत की मांग लगातार करता रहा है। इस मुद्दे पर संवाद होना चाहिए। सरकार को देश के सामने सच बताना चाहिए।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें