Coronavirus in india : 24 घंटे में भारत में कोरोना के 173 नए केस, 207 मरीज हुए स्वस्थ
File Photo


नई दिल्ली : देश में कोरोना के मामलों ने फिर से तेजी पकड़ ली है. जिसके बाद देशभर में में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस से संक्रमित 173 नए मरीज मिले हैं. इस अवधि में 207 लोग ठीक हुए है. इस दौरान कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 2,670 हैं. इसके साथ देश में अब तक 4,41,45,445 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. सरकार की ओर से लगातार कोविड 19 से बचने  सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.

पिछले 24 घंटे में देशभर में 92,955 नमूनों की जांच की गई. अबतक कुल 91.1 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. देश का मौजूदा रिकवरी रेट 98.8 है और दैनिक संक्रमण की दर 0.19 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 6,675 खुराक दी गई. इसके साथ देश में अबतक कुल 220.10 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

Coronavirus in india : 24 घंटे में भारत में कोरोना के 173 नए केस, 207 मरीज हुए स्वस्थ

कंगना पर टिप्पणी कर बुरी फंसी सुप्रिया, लिस्ट से कटा नाम, अब दिल्ली के LG ने दिये जांच के आदेश ..

फिल्म अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रानौत के खिलाफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ......