कंझावाला मामला : दिल्ली पुलिस ने छठे आरोपी को किया गिरफ्तार, एक अन्य की तलाश जारी
आरोपी आशुतोष


नई दिल्ली :  दिल्ली के महानगर के कंझावाला इलाके में कार से टक्कर मारने के बाद युवती को घसीटने से हुई मौत मामले में दिल्ली पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार (आज) को यह जानकारी दी है. पकड़े गए आरोपी की पहचान आशुतोष के रूप में हुई है और मामले में गिरफ्तार किया गया छठवां व्यक्ति है.

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा- ‘सुल्तानपुरी मामले में छठवें आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार किया गया है. इसने पुलिस को गलत जानकारी दी थी. आगे की जांच चल रही है।’ इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों ने कथित तौर पर आशुतोष से कार ली थी.

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार कहा था कि वह दो संदिग्धों की तलाश कर रही है, जो कथित तौर पर पांचों आरोपियों को बचाने में शामिल थे. इस मामले में पुलिस ने पहले दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया था. सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस को दो और लोगों आशुतोष और अंकुश खन्ना की संलिप्तता के बारे में पता चला था. अंकुश खन्ना आरोपित अमित खन्ना का भाई है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 

अधिक देश की खबरें

कंझावाला मामला : दिल्ली पुलिस ने छठे आरोपी को किया गिरफ्तार, एक अन्य की तलाश जारी

किसान आंदोलन का तीसरा दिन, 138 ट्रेनें रद्द, 170 का रूट डायवर्जन, जम्मू-कश्मीर की यात्रा के लिए हो रही मुश्किल ..

हरियाणा पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग को लेकर तीसरे दिन लगातार किसानों ......