मध्य प्रदेश के मुरैना में एयरफोर्स का सुखोई-30 और मिराज-2000 फाइटर जेट क्रैश, एक पायलट  की मौत
मध्य प्रदेश के मुरैना में शनिवार सुबह एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त हो गए.


नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के मुरैना में भारतीय वायुसेना के दो फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. हादसे के बाद एयरक्राफ्ट  धू-धू कर जल गए. पुलिस और आसपास के लोगों की मदद से राहत-बचाव कार्य जारी है. रक्षा सूत्रों के मुताबिक, हादसे में दो पायलट गंभीर रूप से घायल थे, जिसमे एक पायलट की मौत हो गई.

मध्य प्रदेश के मुरैना में शनिवार सुबह  एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त हो गए. जानकारी के मुताबिक दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था. रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स चीफ से इस हादसे पर बातचीत की है.

मुरैना के जिलाधिकारी के मुताबिक ये हादसा सुबह साढ़े पांच बजे हुआ था.  हालांकि दोनों पायलट को निकालकर अस्पताल में  गया है. दोनों की गंभीर बनी हुई है.  हादसे के बाद वायुसेना ने जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बैठा दी है.  इसे साफ हो जाएगा कि हादसा दोनों विमानों के टकरा जाने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं या फिर हादसे के पीछे कोई और वजह है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें