महायुति का गठबंधन के दलों के साथ हुआ सीटों का बंटवारा,  BJP-148, Shivsena-85,  NCP-51 और अन्य को 4 सीट पर बनी सहमति
महायुति ने गठबंधन के दलों के बीच सीटों का बंटवारा हुआ फ़ाइनल


मुंबई :  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार नामांकन की आखिरी तारीख है. ऐसे में सरगर्मियां चरम पर हैं. इस बीच महायुति ने गठबंधन के दलों के बीच सीटों का सफलतापूर्वक बंटवारा कर लिया है. तीनों दलों ने अपने-अपने उम्मीदारों की घोषणा कर दी है. उनके उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने में लगे हैं.

सीट बंटवारे को महायुति की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. इस बंटवारे के मुताबिक भापजा 148 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उसने सबसे पहले 99, फिर 22, फिर 25 और अंत में दो उम्मीदवारों की सूची जारी की. शिवसेना ने 85 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. उसने सबसे पहले 45, फिर 20, फिर 13 और अंत सात उम्मीदवारों की सूची जारी की. तीसरे दल एनसीपी 51 सीटों पर मैदान में है. उसने सबसे पहले 38, फिर सात, फिर चार और अंत में दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे. इसके अलावा महायुति ने अन्य सहयोगियों को चार सीटें दी है. इस तरह महायुति ने सभी 288 सीटो का सफलतापूर्वक बंटवारा कर लिया है.

भाजपा ने किया समझौता
वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव को देखें तो उस समय भाजपा का शिवसेना के साथ गठबंधन था. भाजपा ने 164 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे 105 सीटों पर जीत मिली थी. दूसरी तरह उस वक्त शिवसेना दोफाड़ नहीं हुई थी. उसने 126 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे 56 पर जीत मिली थी. अब शिवसेना दोफाड़ हो चुकी है. मुख्य शिवसेना का नेतृत्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों में हैं. जबकि दूसरी शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट है.

ऐसे पार्टी के दोफाड़ होने के बावजूद एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने गठबंधन के भीतर अच्छी बार्गेनिंग की और उसने 85 सीटें हासिल की. अजीत पवार की एनसीपी ने अच्छा मोलभाव किया है. करीब चार माह पहले हुए लोकसभा चुनाव में एनसीपी का प्रदर्शन बहुत खराब था बावजूद पार्टी ने विधानसभा में 51 सीटें हासिल की है. इसमें भाजपा का बड़प्पन दिख रहा है. पार्टी ने गठबंधन की मजबूती के लिए अपनी 18 सीटें सहयोगियों को दे दी हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें