महाराष्ट्र में बड़ा रेल हादसा, जलगांव में कर्नाटक एक्सप्रेस कई यात्रियों को कुचला 11 की मौत
पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आए


जलगांव : महाराष्‍ट्र के जलगांव में बड़ा रेल हादसा हुआ है. इस रेल हादसे में 11 लोगों की मौत होइ गई है. जानकारी के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए, जिसमे 11 की मौत और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

दरअसल, पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई थी, इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने आनन फानन में ट्रेन से छलांग लगा दी. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में कई यात्री आ गए.  इस भयावह हादसे में11 लोगों की मौके पर मौत हो गई. 

भीषण रेल हादसा जलगांव से 20 किलोमीटर दूर हुआ. जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्री बोगी से कूद गए और दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी.

हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने घायलों के लिए पर्याप्त चिकित्सा उपचार के आदेश दिए हैं, साथ ही यात्रियों की मौत पर भी शोक व्यक्त किया है.
 
(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

महाराष्ट्र में बड़ा रेल हादसा, जलगांव में कर्नाटक एक्सप्रेस कई यात्रियों को कुचला 11 की मौत

केजीरवाल की बढ़ी मुश्किलें, बीजेपी की शिकायत पर एक्शन में आया CVC...अब 'शीशमहल' की होगी विस्तृत जांच..

दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ना शुरु हो ......