लॉकडाउन की वजह से लोगों की नौकरी और सैलरी दोनों पर बुरा असर पड़ने वाला है। खबर आ रही है कि इंडिगों ने भी अपने कर्मचारियों की सैलरी काटने की तैयारी कर ली है। मामले में कंपनी के मुख्य अधिकारी ने कर्मचारियों को मेल किया है। मेल में उन्हें जानकारी दी गयी है कि सभी लोगो की करब 25 प्रतिशत सैलरी काटी जाएगी।
कंपनी ने कर्मचारियों को किया मेल
कंपनी की ओर से 19 मार्च को घोषित नीति के मुताबिक दत्ता खुद के वेतन में 25 प्रतिशत की सबसे अधिक कटौती करेंगे। वहीं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के वेतन में भी श्रेणीबद्ध तरीके से कटौती की जानी है।
वेतन में होगी कटौती
इसके हिसाब से वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उससे ऊपर के स्तर पर कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत, उपाध्यक्ष और विमान चालक दल कर्मचारियों के वेतन में 15 प्रतिशत, सहायक उपाध्यक्ष, डी-श्रेणी और इस स्तर के चालक दल कर्मचारियों के वेतन में 10 प्रतिशत और सी-श्रेणी पर पांच प्रतिशत की कटौती की जाएगी।
विमान उद्योग को हुआ है भारी नुकसान
देश मे लॉकडाउन होने के बाद विमान उद्योग को काफी नुकसान झेलना पड़ा है, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है।