नई दिल्ली : भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (bpcal) ने अपने ग्राहकों तोहफा दिया है. बता दें कि अब देशभर में व्हॉट्सएप के जरिये रसोई गैस बुकिंग करने की सेवा शुरू करने का एलान किया है. कंपनी के पास 7.10 करोड़ एलपीजी ग्राहक हैं.
बीपीसीएल ने एक बयान में कहा कि भारत गैस (बीपीसीएल का एलपीजी ब्रांड नाम) के देशभर में स्थित ग्राहक कहीं से भी व्ह्टसएप के जरिये खाना पकाने का गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं.’’ कंपनी ने कहा है कि उसने सिलेंडर बुकिंग के लिये एक नया व्हट्एएप बिजनेस चैनल की शुरुआत की है.
BPCL स्मार्टलाइन नंबर से करें बुकिंग
कंपनी ने वक्तव्य में कहा है कि व्हॉट्सएप पर यह बुकिंग बीपीसीएल स्मार्टलाइन नंबर --1800224344 -- पर ग्राहक के कंपनी के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से हो सकती है.
बीपीसीएल के विपणन निदेशक अरुण सिंह ने इस एप को जारी करते हुये कहा, ‘‘व्हॉट्सएप के जरिये एलपीजी बुकिंग करने के इस प्रावधान से ग्राहकों को और आसानी होगी. कंपनी के कार्यकारी निदेशक, एलपीजी के प्रभारी टी पीतांबरम ने कहा कि व्हॉट्सएप के जरिये बुकिंग करने के बाद ग्राहक को बुकिंग होने का संदेश प्राप्त होगा.