Gold & Silver Price Today: एक तरफ पूरा देश कोरोना की मार झेल रहा है तो वही दूसरी तरफ त्योहारों का सीजन आ गया लोग खूब खरीददारी कर रहे है . त्योहारों के सरगर्मी के बीच सोने चांदी के भाव भी काफी ऊपर नीचे हो रहे है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को सोने का भाव 240 रुपए बढ़कर 52,073 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को यह 51,833 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 786 चढ़कर 64,927 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
आपको बता दें पिछले कारोबारी दिन यह 64,141 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वायदा कारोबार में भी सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,925 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 25.26 डॉलर प्रति औंस पर थी। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। लेकिन 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट का सोना थोड़ा और महंगा हो गया।