अब बेवजह के मैसेज से मिलेगा छुटकारा, WhatsApp लेकर आया नया फीचर 
प्रतीकात्मक फोटो 


नई दिल्ली : आज के समय में व्हाट्सऐप के बिना कोई काम संभव नहीं है. ऑफिस से लेकर निजी जिंदगी में अभी काम व्हाट्सऐप पर ही निपटा लिए जाते हैं. यूं कहें कि व्हाट्सऐप भी हमारे जीवन का एक अहम् हिस्सा हो गया है. कभी-कभी कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें हम नहीं जानते फिर भी ग्रुप्स में जबर्दस्ती जोड़ देते हैं. जिसमे आप खुद शामिल नहीं होना चाहते. फिर बार-बार इन ग्रुप्स के नोटिफिकेशन भी बेवजह परेशान करते रहते हैं. लेकिन व्हाट्सऐप अब एक ऐसा फीचर लेकर आया है जो आपको इस परेशानी से हमेशा के लिए राहत दिलाएगा.   

आया Mute Forever का ऑप्शन
फेसबुक  के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने आखिरकार दुनिया भर के यूजर्स के लिए हमेशा के लिए म्यूट (Mute Forever) का ऑप्शन अपडेट किया है. Android और iOS यूजर्स के लिए इस सुविधा की शुरुआत की घोषणा वॉट्सऐप ने ट्विटर पर शेयर की है. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने पुष्टि की है कि यह नया फीचर वॉट्सऐप पर वेब वर्जन के लिए भी उपलब्ध होगा.


अधिक बिज़नेस की खबरें

जबरदस्त पावर बैकअप के साथ ओप्पो ने लांच किया एफ25 5 जी स्मार्ट फ़ोन, खत्म हुआ लो बैटरी का झंझट

जबरदस्त पावर बैकअप के साथ ओप्पो ने लांच किया एफ25 5 जी स्मार्ट फ़ोन, खत्म हुआ लो बैटरी का झंझट..

अग्रणी ग्लोबल स्मार्ट डिवाईसेज़ ब्रांड, ओप्पो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन, ओप्पो एफ23 5जी के लॉन्च की ... ...