रेलवे की नई पहल, ट्रेन लेट है या कैंसिल अब WhatsApp पर इस तरह मिलेगी जानकारी
कांसेप्ट फोटो


नई दिल्ली : इंडियन रेलवे ने LIVE Train Status जानने के लिए नई पहल की है. ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर रवाना होने से पहले आपकी ट्रेन की स्थिति का स्टेटस जानना जरूरी होता है. मतलब ये कि कहीं आपकी ट्रेन लेट तो नहीं या फिर कैंसिल तो नहीं हो गई या इस वक्त ट्रेन कहां पहुंची है. इसकी जानकारी अगर आपको पहले से होगी तो आपको स्टेशन पर घंटों इंतजार करना नहीं पड़ेगा. 

WhatsApp पर ही मिलेगी जानकारी 
आप जिस ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं उसका स्टेटस जानने के लिए आपको +91-9881193322 पर अपना PNR नंबर लिख कर WhatsApp करना होगा. इसके तुरंत बाद आपके ट्रेन के बारे में जानकारियां मिलनी शुरू हो जाएंगी. इस सर्विस की शुरुआत Railofy ने की है जिससे आप आसानी से रियल-टाइम PNR स्टेटस और ट्रेन यात्रा से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं

ये है स्टेप-बाय-स्टेप तरीका 
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में नंबर +91-9881193322 को सेव करें. यह Railofy का इनक्वॉयरी नंबर है.
2. इसके बाद WhatsApp ओपन करें और न्यू मैसेज बटन पर क्लिक कर Railofy के नंबर को ओपन करें.
3. अपना 10 डिजिट का PNR नंबर लिखें और उसे भेज दें 
4. आपको तुरंत ही आपकी ट्रेन से जुड़ी हर जानकारी मिलने लगेगी

बिल्कुल फ्री है सर्विस 
Railofy की यह सर्विस पूरी तरह से फ्री है. इन सर्विसेज का फायदा लेने के लिए प्लेटफॉर्म से टिकट बुक करने की कोई जरूरत नहीं है. WhatsApp के जरिए ट्रेन का लाइव स्टेटस उन जगहों पर काफी काम का साबित होता है जहां नेटवर्क की दिक्कत होती है. अगर आप Railofy की इस सर्विस को बंद करना चाहते हैं तो STOP लिखकर इसे रोक भी सकते हैं.

Railofy के मुताबिक हर महीने करीब 60 लाख लोग Google पर ट्रेनों के समय को लेकर सर्च करते हैं. क्योंकि IRCTC ट्रेनों को लेकर कोई स्टेशन अनाउंसमेंट नहीं होती है, और ये पता नहीं होता कि स्टेशन पर ट्रेन कब पहुंचने वाली है. 


अधिक बिज़नेस की खबरें

Petrol Diesel Price Today  : बिहार से लेकर राजस्थान तक बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मध्यप्रदेश में गिरावट, चेक करें ताजा कीमतें

Petrol Diesel Price Today : बिहार से लेकर राजस्थान तक बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मध्यप्रदेश में गिरावट, चेक करें ताजा कीमतें..

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है. डब्ल्यूटीआई ... ...