नई दिल्ली : देश में कोरोना का टीका आने के बाद कोविड 19 मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. एक ओर जहां कोरोना का टीका लगने की रफ्तार बढ़ रही है, वैसे-वैसे कोरोना वायरस के नए मामले घटते ही जा रहे हैं. बुधवार को देश में पिछले 24 घंटे में 12,689 मामले सामने आए हैं. वहीं इसी अवधि में 137 लोगों की मौत हुई है.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल मामलों की बात करें तो यह बढ़कर अब 1,06,89,527 हो गए हैं. भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा कुल 1,53,724 तक पहुंच गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 13,689 लोग कोरोना वायरस को मात देकर अस्पताल से घर भेजे गए हैं. देश में अब तक कुल 1.03 करोड़ लोग अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं. वहीं भारत में इस समय कोरोना वायरस के कुल 1,76,498 मामले सक्रिय हैं.
वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के आंकड़ों के अनुसार 26 जनवरी तक भारत में 19,36,13,120 कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है. मंगलवार को अकेले 5,50,426 सैंपल की जांच की गई है. देश में अब तक 20 लाख से अधिक कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण हो चुका है.
भारत अब दुनिया के उन टॉप-15 संक्रमित देशों की सूची से बाहर हो गया है, जहां कोरोना के चलते हर दिन सबसे ज्यादा मौतें हो रहीं हैं. पिछले 13 दिनों से देश में 200 से कम मौतें हो रहीं हैं. अब इस मामले में भारत का स्थान दुनिया में 16 से 20 नंबर के बीच में रहता है.