'पुलिस सायरन की वजह से रातों की नींद हराम होती है', SP के पास पहुंची शिकायत
फोटो



उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एसपी के पास एक अनोखी शिकयत पहुंची है. इस शिकायत में कहा गया है कि रात में पुलिस (Police) की गश्त के  हूटर और सायरन की वजह से रातों की नींद हराम हो गई है. उनमे चिड़चिड़ापन देखने को मिल रहा है. 

इस प्रार्थना पत्र में पुलिस के सायरन से परेशानी और चिड़चिड़ापन का होना बताया गया है. दरअसल, पुलिस देर रात घूम-घूम कर सायरन बजाकर लोगों को चैन की नींद सोने के लिए अपनी रातें खराब करती है, लेकिन पुलिस की यह मुश्तैदी इलाके के लोगों की नींद उड़ा रही है. अब पुलिस के सामने दुविधा की स्थिति है वह क्राइम कण्ट्रोल करे तो कैसे करे.


कोतवाली क्षेत्र के सद्भावना पुलिस चौकी के आसपास के इलाके के तमाम लोगों ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर यह शिकायत की है कि रात 10:00 बजे के बाद पुलिस थोड़ी-थोड़ी देर पर सायरन बजाकर चिड़चिड़ापन पैदा करती है और लोगों को सोने में परेशानी होती है. 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें