प्याज की कीमतें एक बार फिर आंसू निकाल रही हैं. दिल्ली और मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में प्याज के दाम बीते 15 दिनों में दो से तीन गुना तक बढ़े हैं.
दिल्ली के अलावा बाकी शहरों में भी प्याज के दाम सिर चढ़कर बोल रहे हैं. गाजियाबाद में बीते 6-7 दिनों में प्याज की कीमतें अचानक बढ़ीं हैं और रेट दोगुना हो चुके हैं. यहां के थोक कारोबारियों का कहना है कि नासिक से आने वाले प्याज के थोक रेट 500-700 रुपये तक बढ़े हैं.
इससे प्याज की रीटेल कीमतें भी 40 से 50 रुपये किलोग्राम तक पहुंच गईं हैं, जो कि हफ्ते भर पहले तक 25-30 रुपये किलो पर बिक रहीं थीं. नोएडा में भी प्याज 50 से 60 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गये हैं.
दिल्ली में बीते 15 दिनों में सब्जियों के रेट
सब्जियां 21 जनवरी 6 फरवरी
प्याज 20-30 50-60
आलू 15 -17 8 10
मटर 10-15 15-20
गोभी 10-15 15- 20
गाजर 10-20 15-25
(रुपये/किलोग्राम)
(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)