WhatsApp पर एक नया फीचर आने वाला है. इस फीचर के तहत एक WhatsApp अकाउंट को कई डिवाइस से लिंक किया जा सकता है. मल्टी डिवाइस फीचर काफी समय से चर्चा में है, लेकिन अब तक ये फाइनल बिल्ड में नहीं आया है.
अब लग रहा है ये फीचर जल्द ही WhatsApp पर आने वाला है. WhatsApp के मल्टी-डिवाइस फीचर के बारे में कुछ दिन पहले ही जानकारी सामने आई थी. अब जो खबर आ रही है उसके अनुसार इसे जल्द ही iOS और Android के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.
लेटेस्ट WhatsApp बीटा वर्जन 2.21.30 में यूजर को लिंक्ड अकाउंट से लॉग-आउट करने का ऑप्शन मिलेगा. इसकी जानकारी WhatsApp के आने वाले फीचर्स पर नजर रखने वाले WaBetainfo ने दी.
अभी तक किसी अकाउंट को डिलिंक करने के लिए WhatsApp या WhatsApp बिजनेस को अनइंस्टॉल करना होता था. जिसके बाद नए क्रेडेंशियल्स के साथ लॉन-इन करना पड़ता था. हलांकि इस प्रोसेस में अगर ठीक से बैकअप नहीं लिया गया तो यूजर के महत्त्वपूर्ण चैट और मीडिया डिलीट होने की संभावना रहती है.