#YuvrajSingh ने फिर किया कमाल, लगातार 4 गेंदों पर लगाए 4 छक्के 
युवराज सिंह ने 22 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन बनाएं.


नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका लेजेंड्स और इंडिया लेजेंड्स के बीच खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 मुकाबले में युवराज सिंह ने लगातार 4 गेंदों  4 छक्के लगाकर अपने पुराने दिन याद करा दिए जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में लगातार 6 छक्के लगाए थे. इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम पूरा भरा था.

इंडिया लेजेंड्स की जीत
वहीं टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका लेजेंड्स की टीम ने  इंडिया लेजेंड्स को पहले बल्लेबाजी करने को कहा. भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 203 रन का बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया. जवाब में साउथ अफ्रीका लेजेंड्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 148 रन ही बना सकी. भारत ने ये मैच 56 रन से जीत लिया.

युवराज और सचिन ने किया धमाल
मुकाबले में युवराज सिंह ने 22 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन बनाएं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज जानडर डे ब्रुइन के 18वें ओवर में  लगातार चार गेंदों में 4 छक्के जड़ दिए. वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 37 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 60 रन बनाए.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रखी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला, बोले-युवाओं के लिए वरदान साबित होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रखी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला, बोले-युवाओं के लिए वरदान साबित होगा..

स्टेडियम उद्घाटन के इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा ... ...