लखनऊ में धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा कोरोना संक्रमण, 940 नए मरीज मिले, 9 की मौत 
कॉन्सेप्ट फोटो


लखनऊ : राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामले सक्रिय होते जा रहे हैं. ऐसे में प्रतिदिन कोरोना वायरस नए नए रिकॉर्ड बना रहा है. संक्रमित मरीजों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना से 9 लोगों की जान गई है. इसके अलावा 940 लोग कोरोना की चपेट में आ गये हैं. इससे पहले गुरुवार को ये आंकड़ा 935 था.


बता दें कि बीते 24 घंटे में विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 252 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को हरा दिया और अपने घरों को जा चुके हैं. शुक्रवार को एक बार फिर इंदिरा नगर में कोरोना के सबसे अधिक 61 मामले सामने आये हैं, जबकि  गोमती नगर में 58,आलमबाग में 35, रायबरेली रोड 32, महानगर 43, हजरतगंज 45, अलीगंज 23, तालकटोरा 51, चौक 48, हसनगंज में 29 और बाजार खाला में 20 पाजिटिव मरीज पाये गये. 

सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि आज कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 189 रोगियों को हॉस्पिटल आवंटन किया गया. जिसमें से  74 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. जबकि शेष 115 रोगियों ने होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को वापस भेज दिया. 

सक्रिय केसों की संख्या हुयी 4587
राजधानी में कोरोना के कुल सक्रिय केसों की संख्या-4587 है. जबकि वायरस की चपेट में आने से अब तक 1222 लोगों की मौत हो चुकी है, और  81944 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

139 केन्द्रों पर 15631 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में धीरे-धीरे लोग अब जागरूक हो रहे हैं. लोग अब इस महामारी के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. शुक्रवार को वैक्सीनेशन केन्द्रों पर टीका लगवाने वालों की लम्बी-लम्बी लाइनें लगी रहीं, लेकिन कई केन्द्रों पर अव्यवस्था के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. शुक्रवार को सरकारी और निजी अस्पताल मिलाकर कुल 139 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया. जिसमें कुल 15631 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी. वैक्सीन लगवाने वालों में सबसे अधिक संख्या 45 वर्ष से ऊपर के लोगों की रही. उन्होने बताया कि आज 45 वर्ष से ऊपर के 8331 लोगों, साठ साल से अधिक के 4066 बुजुर्गों,805 स्वास्थ्यकर्मियों और 997 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन की पहली डोज दी गयी. जबकि 672 बुजुर्गों, 254 बीमार लोगों, 220 स्वास्थ्यकर्मियों और 286 फ्रंटलाइन वर्करों को सेकण्ड डोज लगायी गयी.

उन्होने बताया कि आज के टीकाकरण अभियान में जहां 72 सरकारी अस्पतालों के केन्द्रों पर कुल 11215 लोगों ने वैक्सीन लगवायी. वहीं निजी अस्पतालों के 67 केन्द्रों पर कुल 4416 लोगों ने टीका लगवाया.

शिवपाल यादव ने लगवायी कोरोना वैक्सीन
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल यादव ने शुक्रवार को लोहिया संस्थान में कोराना वैक्सीन लगवायी. इस दौरान उन्होने कहा कि वैज्ञानिकों ने मेहनत करके टीके बनाये हैं. हम उनका स्वागत करते हैं. उनकी मेधा और उद्यमिता को नमन है.




अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहांगीराबाद में स्वास्थ्य मेले का कार्यक्रम किया गया

आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहांगीराबाद में स्वास्थ्य मेले का कार्यक्रम किया गया..

आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहांगीराबाद में स्वास्थ्य मेले का कार्यक्रम किया गया जिसका ... ...

एक ही जिले में तीन साल से जमे पुलिसकर्मियों का होगा तबादला, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक ने दिए निर्देश

एक ही जिले में तीन साल से जमे पुलिसकर्मियों का होगा तबादला, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक ने दिए निर्देश..

लोकसभा चुनाव-2024 को देखते हुए एक ही जिले में तीन साल या उससे अधिक का समय बिता ... ...