लखनऊ : लखनऊ में कोरोना संक्रमण के बढ़ने का सिलसिला जारी है. शनिवार को राजधानी में कोरोना से छह और लोगों की मौत हो गई है और 1041 नए कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले शुक्रवार को यह संख्या 940 थी. वहीं आज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 213 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को हरा दिया. यह सभी डिस्चार्ज कर दिये गये. इन्दिरा में आज फिर सबसे अधिक 78 संक्रमण के केस मिले.
इंदिरा नगर 78,आलमबाग 23, रायबरेली रोड 27, महानगर 45, हजरतगंज 42,अलीगंज 35, तालकटोरा 31, गोमती नगर 74, चौक 52,हसनगंज 25, विकास नगर 22,जानकीपुरम 23,आशियाना 24,अमीनाबाद मेें 24 और ठाकुरगंज में 22 पाजिटिव रोगी मिले.
अब तक 1228 लोगों की हो चुकी है मौत
राजधानी में अब तक कोरोना संक्रमित कुल 1228 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि सक्रिय केसों की संख्या-5408 हो गयी है,और 82157 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
मलिहाबाद सीएचसी के अधीक्षक हुए कोरोना पॉजिटिव
सीएचसी मलिहाबाद के अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जबकि वह कोरोना वैक्सीन लगवा चुके है. फिलहाल वह 14 दिनों के लिए हुए क्वारंटाइन हो गये.
कई कालेजों के शिक्षक-शिक्षिकायें संक्रमित
महिला डिग्री कालेज की चार शिक्षिकायें, नारी शिक्षा निकेतन डिग्री कालेज की एक, आईटी कालेज में दो और नवयुग डिग्री कालेज व जेएनपीजी कालेज के एक-एक शिक्षक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है। इसके अलावा सीएमएस के चौक ब्रांच की कक्षा चार की एक शिक्षिका भी कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गयीं हैं.
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल व उनकी पत्नी वंदना सहगल ने शनिवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल)में कोरोना वैक्सीन लगवायी. टीका लगवाने के बाद उन्होने सभी लोगों से कोविड वैक्सीन लगवाने,और मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन करने की अपील की.