इससे पहले प्रथम चरण के लिए 27 मार्च को पश्चिम बंगाल में 30 और असम में 47 सीटों पर वोट डाले गए थे. इसके बाद 1 अप्रैल को बंगाल में 30 और असम में 39 सीटों पर मतदान हुए थे. इस दौरान यहां रिकॉर्ड मतदान हुआ. अब कयास ये लगाए जा रहे हैं कि जिस तरह वोटिंग दूसरे चरण में हुई थी क्या तीसरे चरण में भी जनता कुछ कमाल दिखा पायेगी।
बंगाल में तीसरे चरण का मतदान
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को राज्य के दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली की 31 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. इन 31 सीटों पर कुल 205 प्रत्याशी मैदान में हैं. ये सभी सीटें संवेदनशील घोषित हैं.
असम में आज अंतिम दौर का मतदान
इसी तरह असम में आज तीसरे और अंतिम चरण के लिए 40 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. असम में 12 जिलों में 337 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनकी किस्मत की किस्मत का फैसला आज होगा.
বাংলার মা-মাটি-মানুষকে আমার আবেদন - নিজের গণতান্ত্রিক অধিকার প্রয়োগ করুন, সবাই আসুন, ভোট দিন। সকাল সকাল ভোট দিন।
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 6, 2021
My appeal to the Maa-Mati-Manush of Bengal - Do exercise your democratic right to vote. Come out in large numbers and vote today.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल, असम के अलावा केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में हो रहे विधान सभा चुनाव में मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में चुनाव हो रहे हैं. मैं इन राज्यों के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें, खासकर युवा मतदाता.'
Elections are taking place in Assam, Kerala, Puducherry, Tamil Nadu and West Bengal. I request the people in these places to vote in record numbers, particularly the young voters.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2021
चुनाव आयोग के ताजा अपडेट के अनुसार सुबह 9.11 मिनट तक केरल में 3.21 प्रतिशत, तमिलनाडु में .24 प्रतिशत, पुडुचेरी में .38 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 4.88 प्रतिशत और असम में .93 प्रतिशत वोटिंग हुई है.