राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक लखनऊ युनिवर्सिटी के सीनियर प्रोफेसर बृजेश कुमार शुक्ला की कोरोना से मौत हो गई है। इसके बाद युनिवर्सिटी में शोक का माहौल है। लिहाजा बीते कई दिनों से राजधानी में कोरोना के आंकड़ें हजार का आंकड़ा पार कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
बता दें, सीनिय़र प्रोफेसर पद्माश्री से सम्मानित थे और कई दिनों से कोरोना से संक्रमित चल रहे थे। लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई।
योगी सरकार ने गाइडलाइंस जारी करते हुए प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि सार्वजनिक स्थलों और कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं है। इन सभी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस बार इसका असर पंचायत चुनाव में भी देखने को मिलेगा क्योंकि प्रचार-प्रसार के दौरान सभा में केवल पांच लोगों के जाने की इजाजत है।
जानकारी देते हुए बता दें कि सोमवार को 3999 नये संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं लखनऊ में आंकड़ा रोज हजार का पार कर रहा है।