लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बेकाबू होते जा हैं. पिछले 24 कोविड 19 के 8490 नए मामले सामने आये हैं. वहीं इस संक्रमण से 39 लोगों की जान चली गई है. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 39 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ यूपी में कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9003 पहुंच गई है.
उन्होंने कहा कि बुधवार को यूपी में 2 लाख 04 हजार 878 कोविड सैंपल की जांच की गई. इसके साथ ही अब तक 3 करोड़ 61 लाख 47 हजार 340 कोविड सैंपलों की जांच की गई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल 66 लाख 88 हजार 260 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है, जबकि 11,79,437 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी जा चुकी है.
यूपी में कोरोना हुआ बेकाबू, 24 घंटे सामने आए 8490 नए मामले, 39 की गई जान
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद