यूपी में कोरोना हुआ बेकाबू, 24 घंटे सामने आए 8490 नए मामले, 39 की गई जान
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद


लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बेकाबू होते जा हैं. पिछले 24 कोविड 19 के 8490 नए मामले सामने आये हैं. वहीं इस संक्रमण से 39 लोगों की जान चली गई है. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 39 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ यूपी में कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9003 पहुंच गई है.


उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर अब 654404 पहुंच चुकी है. इसमें 606063 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इसके अलावा 39338 ऐसे मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है. इनमें से 50 प्रतिशत मामले लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर से हैं. बुधवार पत्रकारों से हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश में दो लाख से ज्यादा कोविड नमूनों की जांच की गई है.

उन्होंने कहा कि बुधवार को यूपी में 2 लाख 04 हजार 878 कोविड सैंपल की जांच की गई. इसके साथ ही अब तक 3 करोड़ 61 लाख 47 हजार 340 कोविड सैंपलों की जांच की गई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल 66 लाख 88 हजार 260 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है, जबकि 11,79,437 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी जा चुकी है.



अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहांगीराबाद में स्वास्थ्य मेले का कार्यक्रम किया गया

आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहांगीराबाद में स्वास्थ्य मेले का कार्यक्रम किया गया..

आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहांगीराबाद में स्वास्थ्य मेले का कार्यक्रम किया गया जिसका ... ...

एक ही जिले में तीन साल से जमे पुलिसकर्मियों का होगा तबादला, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक ने दिए निर्देश

एक ही जिले में तीन साल से जमे पुलिसकर्मियों का होगा तबादला, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक ने दिए निर्देश..

लोकसभा चुनाव-2024 को देखते हुए एक ही जिले में तीन साल या उससे अधिक का समय बिता ... ...