हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पंचायत चुनाव पूरे जोर पर है. इस मौके पर जनपद के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में टीम को देशी, अंग्रेजी की बरामदगी के साथ कच्ची शराब बनाकर बेचने वालो की भी शिकायतें मिल रही है. जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कच्ची शराब बरामदगी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत अलग-अलग मामलों में 2 सैकड़ा से अधिक लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है.
अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भुसरेड्डी के आदेश पर पंचायत चुनाव में जिलाधिकारी अविनाश कुमार व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के दिशा निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में गठित आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम नेे करवाई की है. आबकारी निरीक्षक नेहा सिंह व अखिलेश बिहारी वर्मा ने जानकारी दी कि थाना पिहानी के ग्राम दानपुर, जलालपुर, अस्तलिया, रसूलपुर व सआदत नगर में दबिश देकर 90 लीटर कच्ची शराब और उपकरण बरामद किए. 3 व्यक्तियों को जेल भेजते हुए आबकारी अधिनियम की धारा में कुल 5 एफआईआर दर्ज हुईं. अभियान में थाना पिहानी की पुलिस टीम मौजूद रही.
आबकारी निरीक्षक शाहाबाद नेहा सिंह ने बताया कि गुरुवार 8 अप्रैल को संयुक्त टीम ने थाना लोनार के ग्राम शाहपुर नाऊ व भिगावा में दबिश दी जिसमें 55 लीटर कच्ची शराब व लहन सहित उपकरण बरामद हुए. टीम ने 2 व्यक्तियों को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर कुल 4 एफआईआर दर्ज की गयी.
आबकारी निरीक्षक श्रीमती सिंह ने जानकारी दी कि शुक्रवार 9 अप्रैल को आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने विशेष परिवर्तन अभियान के दौरान थाना शाहाबाद की कंजर बस्ती खेड़ा बीबीजई, काशीराम कॉलोनी व मोहल्ला सैयदवाड़ा में दबिश देकर 110 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए भारी मात्रा में लहन व अन्य उपकरण नष्ट कराये गये. टीम की इस कार्यवाही में कुल 4 एफआईआर दर्ज की गई. कार्यवाही शाहाबाद कोतवाली की पुलिस टीम भी मौजूद थी. आबकारी विभाग व पुलिस की कुल 3 कार्यवाही में 255 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 13 एफआईआर दर्ज कर 5 लोगों को जेल भेजा गया.