व्हाट्सएप ने एक बार फिर अपनी प्राइवेसी पॉलिसी तैयार ली है। इसे एक्सेप्ट ना करने पर आपका व्हाट्सएप बंद भी हो सकता है। जल्द ही इस प़ॉलिसी की नई गाइडलाइन भी जारी की जाएगी। बता दें कि मई तक नई प्राइवेसी पॉलिसी को मंजूर नहीं करने पर आपकी WhatsApp सर्विस बंद हो सकती है।
WhatsApp की तरफ से दोबारा से WhatsApp प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करने का नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है. जिन यूजर्स ने पहले ही WhatsApp पॉलिसी को एक्सेप्ट कर लिया है, उन्हें कुछ भी करने की जरूरत नहीं है.
रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने कहा है कि यूजर्स 15 मई के बाद भी प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट कर पाएंगे. इसके लिए इनऐक्टिव यूजर्स पॉलिसी लागू होगी. नई पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करने वाले यूजर्स की पूरी मैसेज हिस्ट्री को WhatsApp परमानेंट डिलीट कर देगा, यानी डिलीट होने के बाद मैसेज हिस्ट्री वापस नहीं मिलेगी।