मुख्यमंत्री केजरीवाल ने LG को भेजी सिफारिश, दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने पर होगा विचार
File photo


नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के घटते मामले के बीच दिल्ली सरकार बहुत जल्द वहां लगे वीकेंड कर्फ्यू को जल्द हटाने पर फैसला ले सकते हैं. राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसे लेकर  उपराज्यपाल को सिफारिश भेज दी है.जिसके बाद उम्मीद है कि आने वाले दिनों में  वीकेंड कर्फ्यू समाप्त हो सकता है.  

50 फीसदी क्षमता के साथ चल सकेंगे प्राइवेट दफ्तर
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटते ही यहां लागू ऑड-ईवन सिस्टम को भी खत्म किया जाएगा. इसके साथ ही प्राइवेट दफ्तर पहले की तरह 50 फीसदी छमता के साथ ही चल सकेंगे. सीएम केजरीवाल की तरफ से एलजी को भेजी गई इस सिफारिश में इस बात का भी जिक्र किया है.

कोरोना के नए मामलों में दिल्ली में आई गिरावट
बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के एक दिन में 12,306 मामले सामने आए थे. इस दौरान 43 लोगों की जान भी  गई है. वहीं, इस दौरान कोरोना संक्रमण से 18,815 मरीज ठीक हुए हैं. गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 68,730 है. साथ ही दिल्ली के कोविड अस्पतालों में 2,698 संक्रमित मरीज भर्ती हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

एक्शन में चुनाव आयोग, मोदी और राहुल वाले बयान पर, कांग्रेस-BJP को भेजा नोटिस, इस तारीख तक मांगा जवाब

एक्शन में चुनाव आयोग, मोदी और राहुल वाले बयान पर, कांग्रेस-BJP को भेजा नोटिस, इस तारीख तक मांगा जवाब..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग ... ...