corona virus upadte : कोरोना के बढ़ी रफ्तार, 24 घंटे में 2 लाख 86 हजार ज्यादा केस
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : भारत में  COVID19 के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 86 हजार 384 नए मरीज मिले. इस बीच कोरोना को मात देने वालों की संख्या 3 लाख 06 हजार 357 रही. हालांकि, इसी अवधि में 573 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. इसके अलावा देश में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन और भी ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है.


सक्रिय मामले: 22,02,472
पॉजिटिविटी रेट: 19.59%
कुल वैक्सीनेशन कवरेज: 1,63,84,39,207
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3 करोड़ 76 लाख 77 हजा, 328 है.  साथ ही कोरोना से रिकवरी रेट में मामूली सुधार देखने को मिला है जिसके बाद यह बढ़कर 93.33 प्रतिशत हो गया है. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 22 लाख 02 हजार 472 तक पहुंच गया है. दैनिक संक्रमण दर 19.59 प्रतिशत है.

आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में 14 लाख 62 हजार से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए. जो अब तक कुल 72 करोड़ 21 लाख के पार पहुंच गए हैं. कोरोना के खिलाफ जंग में देश में पिछले 24 घंटों में करीब 22 लाख टीके लगाए गए. इसके साथ देश में अब तक 163 करोड़, 84 लाख टीके लगाए जा चुके हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 163 करोड़, 73 लाख टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है. राज्यों के पास अभी भी टीके की 13 करोड़, 60 लाख खुराक मौजूद है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें