कोरोना अपडेट : देश में घटे कोरोना के नए मामले, लेकिन इन राज्यों ने सरकार की बढ़ाई चिंता
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर जबरदस्त गिरावट जारी है. पिछले एक सप्ताह में कोरोना के नए मामले कम सामने आए हैं. लेकिन इन सबके बीच केरल और कर्नाटक ने देश की चिंता बढ़ा दी है. केरल में शनिवार को कोरोना के 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. वहीं, कर्नाटक में एक दिन में 33 हजार से ज्यादा केस रजिस्टर हुए.

केरल में  50,812 नए केस
केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50,812 नए केस सामने आए हैं और इस दौरान आठ मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,31, 945 हो गए और मृतकों की संख्या 53,191 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड से पीड़ित 47,649 और लोग ठीक हो गए.

कर्नाटक 33,337 नए मामले
इसके अलावा कर्नाटक में एक दिन में कोविड-19 के 33,337 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,57,31 हो गई. शनिवार को यहां कोरोना से 70 लोगों की मौत हुई. इधर तमिलनाडु में कोविड-19 के 24,418 नए मामले सामने आए.

दिल्ली में कोरोना के घटे केस 
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां शनिवार को कोरोना के 4,483 नए मामले सामने आए और 28 लोगों ने की मौत हो गई है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी 7.41 प्रतिशत तक गिर गई. दिल्ली में कोरोना के 24 हजार 800 एक्टिव मामले हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर फैसला रखा सुरक्षित, सीबीआई ने बताया मुख्य घोटालेबाज

कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर फैसला रखा सुरक्षित, सीबीआई ने बताया मुख्य घोटालेबाज ..

दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की ... ...