कोरोना वायरस की घटी रफ्तार, 24 घंटे में मिले 1 लाख 67 हजार मरीज
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस नए मामलों गिरावट जारी है. इसी के साथ भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1 लाख 67,059 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 1192 मरीजों की मौत हुई है. इस बीच कोरोना को मात देने वालों की संख्या दो लाख, 54 हजार, 076 रही.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3 करोड़ 92 लाख 30 हजार 198 है. इस दौरान रिकवरी रेट में मामूली सुधार के साथ यह बढ़कर 94.60 प्रतिशत हो गया है. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 17 लाख, 43 हजार 059 तक पहुंच गयी है. दैनिक संक्रमण दर 11.69 प्रतिशत है.

आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 14 लाख, 28 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए. अब तक कुल 73 करोड़, 06 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं. कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश में 24 घंटों में करीब 61 लाख टीके लगाए गए. इसके साथ देश में अब तक 166 करोड़, 68 लाख टीके लगाए जा चुके हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें