corona virus in india : देश में घटे कोरोना के मामले, 24 घंटे में सामने आये 1,49,394 केस 
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 1 लाख 49 हजार 394 नए मामले आए. वहीं इस दौरान स्वस्थ होने वाले मरीजों की 2 लाख 46 हजार 674 दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,072 लोगों की मौत हुई है. आपको बताते चलें  कि कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी देखने को मिली है.

कुल मामले: 4,19,52,712
सक्रिय मामले: 14,35,569
कुल रिकवरी: 4,00,17,088
कुल मौतें: 5,00,055
कुल वैक्सीनेशन: 1,68,47,16,068
दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 9.27%

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 17 हजार 88 है. इस दौरान रिकवरी रेट में सुधार के साथ यह बढ़कर 95.39 प्रतिशत हो गया है. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 14 लाख 35 हजार 569 तक पहुंच गयी है. दैनिक संक्रमण दर 9.27 प्रतिशत है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के लिए 16,11,666 सैंपल टेस्ट किए गए थे जिसके बाद अब तक कुल 73,58,04,280 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

कोरोना से जंग: देश में लगे 168.47 करोड़ टीके
कोरोना के खिलाफ जंग में देश में 24 घंटों में करीब 55 लाख टीके लगाए गए. इसके साथ देश में अब तक कुल 168 करोड़, 47 लाख टीके लगाए जा चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 165 करोड़, 20 लाख टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है. 


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

कंगना पर टिप्पणी कर बुरी फंसी सुप्रिया, लिस्ट से कटा नाम, अब दिल्ली के LG ने दिये जांच के आदेश

कंगना पर टिप्पणी कर बुरी फंसी सुप्रिया, लिस्ट से कटा नाम, अब दिल्ली के LG ने दिये जांच के आदेश ..

फिल्म अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रानौत के खिलाफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ... ...