corona virus update : 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 27 से अधिक मामले, 1,059 लोगों की गई जान
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली :  देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 1,27,952 नए मरीज मिले हैं. वहीं, इस दौरान कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 1,059 दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 2,30,814 लोग स्वस्थ हुए हैं.
 
कोरोना से अब तक कुल आंकड़ें

कुल मामले: 4,20,80,664
सक्रिय मामले: 13,31,648
कुल रिकवरी: 4,02,47,902
कुल मौतें: 5,01,114
कुल वैक्सीनेशन: 1,68,98,17,199
दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 7.98%

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,02,47,902 हो गई है. इस दौरान रिकवरी रेट में सुधार के साथ यह बढ़कर 95.64 प्रतिशत हो गया है. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 13,31,648 तक पहुंच गयी है. दैनिक संक्रमण दर 7.98 प्रतिशत है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,03,856 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 73,79,32,233 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर फैसला रखा सुरक्षित, सीबीआई ने बताया मुख्य घोटालेबाज

कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर फैसला रखा सुरक्षित, सीबीआई ने बताया मुख्य घोटालेबाज ..

दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की ... ...