देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी, 24 घंटे में सामने आए 83,876 नए मरीज
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 83,876 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 895 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. इसके साथ ही कोरोना स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1,99,054 दर्ज की गई है. बता दें कि देश में कोरोना के दैनिक मामले घटकर एक लाख से कम हो गए हैं.


कुल सक्रिय मामले: 11,08,938
कुल मृत्यु: 5,02,874
कुल पॉजिटिविटी दर: 7.25%
कुल वैक्सीनेशन: 1,69,63,80,755

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजाआंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की 4,06,60,202 हो गई. रिकवरी रेट में सुधार के साथ ही यह बढ़कर 96.19 प्रतिशत हो गया है. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 11,08,938 पहुँच गयी है. दैनिक संक्रमण दर 7.25 प्रतिशत है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक,  पिछले 24 घंटों में 11 लाख, 56 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए. अब तक कुल 74 करोड़ 15 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं. इसके अलावा कोरोना के खिलाफ जंग में देश में अब तक 24 घंटों में करीब 14 लाख 70 हजार टीके लगाए गए. इसके साथ देश में अब तक 169 करोड़, 63 लाख टीके लगाए जा चुके हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

एक्शन में चुनाव आयोग, मोदी और राहुल वाले बयान पर, कांग्रेस-BJP को भेजा नोटिस, इस तारीख तक मांगा जवाब

एक्शन में चुनाव आयोग, मोदी और राहुल वाले बयान पर, कांग्रेस-BJP को भेजा नोटिस, इस तारीख तक मांगा जवाब..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग ... ...