राहत : 24 घंटे में  देश में सामने आए कोरोना के 71 हजार से ज्यादा नए केस
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट जारी है. इसी के साथ पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 71,365 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 1,217 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 1,72,211 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,10,12,869 हो गई है. इस दौरान रिकवरी रेट में बढ़कर 96.70 प्रतिशत हो गया है. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 8,92,823 तक पहुंच गई है. दैनिक संक्रमण दर 4.54 प्रतिशत है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 15,71 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए. अब तक कुल 74 करोड़ 46 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं. भारत में कोरोना के खिलाफ जंग में 24 घंटों में करीब 53 लाख 61 हजार टीके लगाए गए. साथ ही देश में अब तक 170 करोड़, 87 लाख टीके लगाए जा चुके हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

लोकसभा चुनाव : टीएमसी का घोषणा पत्र जारी, ममता ने CAA कानून को रद्द और UCC को लागू नहीं करने का किया वादा

लोकसभा चुनाव : टीएमसी का घोषणा पत्र जारी, ममता ने CAA कानून को रद्द और UCC को लागू नहीं करने का किया वादा..

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र ... ...