यूपी : पहले चरण के 11 जिले की 58 सीटों के लिए मतदान जारी, बूथों पर लंबी कतारें
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ :  उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की शुरुआत हो चुकी है. गुरुवार को 18वीं विधानसभा के लिए प्रथम चरण के 11 जिलों की 58 सीटों लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह से मतदान जारी है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा.

बता दें कि कई बूथों पर सुबह से ही ठंड के बीच लंबी कतारें हैं. कोरोना संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनिटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है.

प्रथम चरण में 73 महिला प्रत्याशी समेत कुल 623 उम्मीदवार मैदान में हैं. करीब 2.28 करोड़ मतदाता आज इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. सुरक्षा के लिए लगभग 800 कंपनी अर्धसैनिक बल को पोलिंग बूथ के अलावा अन्य संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है.

2175 सेक्टर और 284 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात
मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिये चुनाव आयोग द्वारा 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं.

प्रथम चरण में कुल 26,027 मतदेय स्थल
प्रथम चरण के चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 2.28 करोड़ है, इनमें 1.24 करोड़ पुरुष, 1.04 करोड़ महिला और 1,448 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. इस चरण में मतदान के लिये 10,853 मतदान केंद्र और 26,027 मतदेय स्थल बनाये गये हैं. इनमें 467 आदर्श मतदान केंद्र हैं. चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिये कुल 1,20,876 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं.

इन जिलों में हो रहा मतदान
चुनाव के प्रथम चरण में पश्चिमी उप्र के 11 जिले की 58 सीटें हैं. इनमें शामली जिले की तीन, मुजफ्फरनगर की छह, मेरठ की सात, बागपत की तीन, गाजियाबाद की पांच, हापुड़ की तीन, गौतमबुद्ध नगर की तीन, बुलंदशहर की सात, अलीगढ़ की सात, मथुरा की पांच और आगरा जिले की नौ विधानसभा सीटों पर प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है. 

इन सीटों पर हो रहा मतदान 
कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी (सुरक्षित), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर (सुरक्षित), किठौर, मेरठ कैंटोनमेंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ (सुरक्षित), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा (सुरक्षित), खैर (सुरक्षित), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास (सुरक्षित), छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (सुरक्षित), एत्मादपुर, आगरा कैंटोनमेंट (सुरक्षित), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (सुरक्षित), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद और बाह सीटें प्रथम चरण की हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें