पंजाब : राहुल के रैली में नहीं पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री चन्नी, जाखड़ ने किया भाजपा से सवाल
पंजाब में 20 फरवरी से होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गहमा गहमी बढ़ गई है. राज्य में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं.


चंडीगढ़ : पंजाब में 20 फरवरी से होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गहमा गहमी बढ़ गई है. राज्य में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में आज राहुल गांधी होशियारपुर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस इस मौके पर मंच पर सुनील जाखड़ समेत पंजाब प्रदेश कांग्रेस के कई नेता वहां मौजूद रहे.

केंद्र सरकार पर हमला
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'देश का किसान भूखा है और पीएम मोदी उनकी मेहनत और हक को दो से तीन अरबपतियों को देना चाहते हैं. उन्होंने प्रदर्शन के दौरान मरे किसानों को न तो 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और ना ही उनके परिजनों को कोई मुआवजा दिया जबकि राजस्थान और पंजाब की कांग्रेस सरकार ने मृतक किसानों के परिजनों को मुआवजा सौंपा.'

बीजेपी ने किए झूठे वादे
राहुल गांधी ने आगे कहा कि पीएम ने सभी के बैंक खातों में 15-15 लाख रुपये देने के साथ दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था क्या हुआ?

सुनील जाखड़ ने उठाया सवाल
राहुल गांधी से पहले इस रैली को पूर्व पीसीसी चीफ सुनील जाखड़ ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा इस रैली के लिए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को होशियारपुर आना था. लेकिन चुनाव आयोग ने उन्हें यहां आने की इजाजत नहीं थी.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

एक्शन में चुनाव आयोग, मोदी और राहुल वाले बयान पर, कांग्रेस-BJP को भेजा नोटिस, इस तारीख तक मांगा जवाब

एक्शन में चुनाव आयोग, मोदी और राहुल वाले बयान पर, कांग्रेस-BJP को भेजा नोटिस, इस तारीख तक मांगा जवाब..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग ... ...