कोरोना अपडेट : देश में 24 घंटे में सामने आए 16051 नए केस, 206 लोगों की गई जान
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16051 नए मरीज मिले हैं. वहीं इस दौरान 206 कोविड मरीजों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना के 37,901 मरीजों मात दी है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार को देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,21,24,284 हो गई है जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 98.33 प्रतिशत हो गया है. इसी के साथ भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2, 02,131 तक पहुंच गई है. दैनिक संक्रमण दर 1.93 प्रतिशत है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR), भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 8,31,087 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 76,01,46,333 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं, राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 172 करोड़ 32 लाख टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है.

कोरोना से जंग: देश में लगे 175.46 करोड़ टीके
कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश में पिछले 24 घंटे में 7 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए. इसके साथ देश में अब तक 175 करोड़, 46 लाख टीके लगाए जा चुके हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें