कोरोना वायरस : कोरोना की थमी रफ्तार, 24 घंटे में 13,405 केस
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में हर दिन कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 13,405 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 235 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 34,226 दर्ज की गई है.

सक्रिय मामले: 1,81,075
कुल रिकवरी: 4,21,58,510
कुल मौतें: 5,12,344
कुल वैक्सीनेशन: 1,75,83,27,441
दैनिक पॉजिटिविटी दर: 1.98%

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार को देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,21,58,510 हो गई है. इस दौरान रिकवरी रेट बढ़कर 98.38 प्रतिशत हो गया है. देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1,81,075 तक पहुंच गई है. दैनिक संक्रमण दर 1.24 प्रतिशत है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के 10,84,247 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद अब तक कुल 76,12,30,580 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 172 करोड़ 61 लाख टीके की नि:शुल्क खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी है.

कोरोना से जंग: देश में लगे 175.83 करोड़ टीके
कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 35.50 लाख से ज्यादा टीके लगाये गये. इसके साथ देश में अबतक 175 करोड़ 83 लाख टीके लगाये जा चुके हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें