राहत :  24 घंटे में कोरोना वायरस के 15,102 नये केस, 278 मरीजों की मौत
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में पिछले २४ घंटे में कोरोना वायरस के नए मामलों गिरावट जारी है. एक दिन में भारत में कोरोना के 15,102 नये मरीज सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 278 मरीजों की मौत हो हुई है. इतना ही नहीं पिछले 24 घंटे में  31,377 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

कुल मामले: 4,28,67,031
सक्रिय मामले: 1,64,522
कुल रिकवरी: 4,21,89,887
कुल मौतें: 5,12,622
कुल वैक्सीनेशन: 1,76,19,39,020

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार को भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,21,89,887 हो गई है. इस दौरान रिकवरी दर बढ़कर 98.42 प्रतिशत हो गई है. फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1,64,522 तक पहुंच गई है. जबकि दैनिक संक्रमण दर 1.28 प्रतिशत है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 11 लाख 83 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये. अबतक कुल 76 करोड़ 24 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं.

कोरोना से जंग में  देश में लगे 176.19 करोड़ टीके
कोरोना महामारी के खिलाफ देशभर में पिछले 24 घंटे में  घंटे के दौरान 33.84 लाख से ज्यादा टीके लगाए गये. इसके साथ ही देश में अब तक 176 करोड़ 19 लाख टीके लगाये जा चुके हैं. बुधवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 172 करोड़ 68 लाख टीके की नि:शुल्क खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

अलीगढ़ में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा-आपने परिवारवाद की फैक्ट्री पर लगाया ताला,  इसलिए दोनों शहजादों को नहीं मिल रही चाबी

अलीगढ़ में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा-आपने परिवारवाद की फैक्ट्री पर लगाया ताला, इसलिए दोनों शहजादों को नहीं मिल रही चाबी..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था, तब मैंने आप सबसे अनुरोध ... ...