श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया के इस मैच विनर की हुई वापसी
रविंद्र जडेजा (File Photo)


नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार से 3 टी 20 मैचों की सीरीज का आगाज शुरू हो रहा है. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज में सबसे बड़े मैच विनर की वापसी से मेजबान टीम में खलबली मच गई है.

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 24, 26 और 27 फरवरी टी20 मैच खेले जाएंगे, वहीं इससे पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज मेजबान टीम को 3-0 धूल चटाई थी. ऐसे में अब भारत के सामने श्रीलंका को भी सबक सिखाने का अच्छा मौका है.

टीम इंडिया में अचानक हुई इस  मैच विनर की एंट्री
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ इस भारतीय मैच विनर के अचानक से वापसी से हर कोई हैरान है. दरअसल, ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रविंद्र जडेजा है जो खुद अपना दम पर मैच जिताने की छमता रखता हैं. रविंद्र जडेजा की बॉलिंग, फील्डिंग और बैटिंग से सभी टीमें खौफ में रहती हैं. टीम इंडिया का यह एक मात्र ऐसा खिलाड़ी है जो किसी भी वक्त पूरा मैच पलट सकता है. 

पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुडा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.

ये है श्रीलंका के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम 

टी20 सीरीज 

पहला टी 20 : 24 फरवरी : लखनऊ - (शाम 7 बजे)

दूसरा टी 20 : 26 फरवरी : धर्मशाला - (शाम 7 बजे)

तीसरा टी 20: 27 फरवरी : धर्मशाला - (शाम 7 बजे)

टेस्ट सीरीज (Schedule)

पहला टेस्ट मैच: 4 मार्च से 8 मार्च : मोहाली - (सुबह 9:30 बजे)

दूसरा टेस्ट मैच: 12 मार्च से 16 मार्च: धर्मशाला - (दोपहर 12:30 बजे) (Day Night Test)

श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का पूरा दल :

रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (वाइस कैप्टन), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई , कुलदीप यादव और आवेश खान.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें