काबू में कोरोना : आज संक्रमण के केवल 272 मामले आये
फाइल फ़ोटो


लखनऊ:अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,31,741 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 272 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 10,44,23,180 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 658 लोग तथा अब तक कुल 20,41,326 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 3,297 एक्टिव मामले है।

अमित प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 28 फरवरी, 2022 को एक दिन में 7,10,677 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,20,67,549 तथा दूसरी डोज 11,73,13,835 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,26,04,678 तथा दूसरी डोज 45,70,740 दी गयी है। कल तक 22,65,484 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 28,88,22,286 वैक्सीन की डोज दी गयी है।

उन्होंने यह भी कहा कि जनता को सावधान रहने की ज़रूरत है और किसी भी तरह की लापरवाही हानिकारक हो सकती है . अमित प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत और जनता के सहयोग से ही कोरोना पर काबू किया जा सका है.


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें