EVM बवाल : नतीजों से पहले अखिलेश ने अपने लोगों को दिया ये आदेश
अखिलेश यादव


लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे कल आएंगे लेकिन उससे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने EVM के साथ धांधली कर चुनाव परिणाम को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. अखिलेश के इस बयान के बाद यूपी में रिजल्ट से पहले हड़कंप मच गया है.
 
अखिलेश ने किया ट्वीट



जानें पूरा माजरा?
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने अंतिम चरण में हुए मतदान के कुछ केंद्रों पर EVM को लेकर धांधली का आरोप लगाया था. जिसके बाद पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सपाइयों ने EVM रूम के बाहर हंगामा किया था. देर रात तक सपा कार्यकर्ता वहीं डटे रहे थे. बाद में वाराणसी के एडीएम पर कार्रवाई की गई और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.

बैलट पेपर के साथ छेड़छाड़ का आरोप
इसके अलावा बुधवार को नतीजों से ठीक एक दिन पहले फिर सपा कार्यकर्ताओं ने बैलट पेपर के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया. यह मामला उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में सामने आया है. मामले के तूल पकड़ते ही जिलाधिकारी ने लेखपाल को सस्पेंड कर दिया. 


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

स्मृति ईरानी ने साधा कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना, कहा-सनातन व हिंदुत्व को कमजोर करने का किया काम

स्मृति ईरानी ने साधा कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना, कहा-सनातन व हिंदुत्व को कमजोर करने का किया काम ..

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने मंगलवार को आरोप लगाया ... ...