अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना संक्रमित, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo)


नई दिल्ली : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. गौरतलब है कि इससे पहले कई देशों के प्रधानमंत्री और अन्य नेता भी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “बराक ओबामा के कोरोना वायरस से शीध्र स्वस्थ होने और पूरे परिवार के अच्छे स्वास्थ्य के लिये मेरी शुभकामना है.”

इससे पहले बराक ओबामा ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी. ओबामा ने लिखा- मैं  कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं. उन्होंने कहा था कि मैं कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाया गया हूं. पिछले कुछ दिनों से मेरे गले में खराश है, लेकिन इसके अतिरिक्त मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. अपने ट्वीट में उन्होंने कोरोना रोधी टीकाकरण कराने की भी अपील की है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक विदेश की खबरें

मोहम्मद मुइज्जू को भारी बहुमत, फिर बनेंगे राष्ट्रपति, भारत-मालदीव रिश्तों में बढ़ेगी खट्टास

मोहम्मद मुइज्जू को भारी बहुमत, फिर बनेंगे राष्ट्रपति, भारत-मालदीव रिश्तों में बढ़ेगी खट्टास ..

मालदीव में राष्ट्रपति चुनाव में सत्तारूढ़ पीपुल्स नेशनल कांग्रेस ने संसद में स्पष्ट बहुमत हासिल कर ... ...