अमेठी : जमीनी विवाद में 4 लोगों की निर्मम हत्या, 6 लोग घायल
अस्पताल में पहुंचे घायल लोग


लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के गुंगवाछ के राजापुर कौहार में जमीन के विवाद में 4 लोगों की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के परिवार पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला करते हुए उन्होंने मौत के घाट उतार दिया. वहीं इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि यहां संकटा प्रसाद के घर के पास ग्राम सभा की खाली जमीन पड़ी थी. इस पर गांव के ही रामदुलारे, बृजेश और अखिलेश जबरन कब्जा कर रहे थे. इस पर संकटा प्रसाद ने उन्हें मना किया तो कब्जा करने वाले लोगों ने संकटा प्रसाद और उनके परिजनों पर हमला कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने बेरहमी से संकटा प्रसाद, हनुमान यादव, धन्नो देवी, नयका देवी , राजकुमार यादव, अशोक कुमार को लाठी-डंडों से पीटा और उनपर धारदार हथियार से हमला किया. घायल अवस्था में सभी को अस्पताल ले जाया गया. जहां संकटा यादव, हनुमान यादव, अमरेश यादव और पार्वती यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें