रूस में हवाई हमले तेज लेकिन शहरों के कब्जे में आई कमी
File Photo


वाशिंगटन : रूस ने यूक्रेन के विभिन्न शहरों पर क़ब्ज़ा करने की नीति में बदलाव लाते हुए गुरुवार को एकाएक मिसाइलों और राकेट लॉन्चरों से हमले में तेज़ी लानी शुरू कर दी है। इससे बंकरों में दिन रात बिताने वाले हज़ारों निरीह और असहाय लोगों को गोला बारूद का सामना करना पड़ रहा है। 

इस युद्ध में रूस के अभी तक सात हज़ार सैनिकों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। इसे देखते हुए रूस ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है।

अमेरिकी मीडिया से आ रही रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि गुरुवार को खारकीव के दक्षिण में बीस मील दूर मेरफ़ॉ उपनगर के एक स्कूल और सामुदायिक भवन पर मिसाइलों और रॉकेट से हमला कर 21 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया जबकि 25 लोग घायल हो गए।

इससे पूर्व पोर्ट सिटी मरियोपोल के एक रंगमंच थिएटर पर मिसाइलों और गोला बारूद से हमला किया गया था। इस थिएटर के भूमिगत तल में एक हजार लोग जान बचाकर रह रहे थे।इनमें से कितने मारे गए हैं, ज़ायजा लिया जा रहा है और बचाव टीम की ओर से लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक विदेश की खबरें