योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, ये मंत्री भी ले सकते हैं शपथ
योगी आदित्यनाथ


लखनऊ : राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके लिए इकाना स्टेडियम पूरी तरह से सज चुका है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. योगी के शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत केंद्रीय नेतृत्व के कई मंत्री भी शामिल होंगे.  

ये मंत्री हो सकते हैं रिपीट
बता दें कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही उनके साथ पुराने कई मंत्री भी शपथ ले सकते हैं और कैबिनेट का हिस्सा हो सकते हैं. जो नेता कैबिनेट का हिस्सा हो सकते हैं इसमें  केशव प्रसाद मौर्य, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थ नाथ सिंह, कपिल देव अग्रवाल, जितिन प्रसाद, रविंद्र जायसवाल, महेंद्र सिंह, भूपेंद्र चौधरी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, नंद गोपाल नंदी, जय प्रताप सिंह, सूर्य प्रताप शाही, बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन, सुरेश राणा, मोती सिंह, अनिल राजभर, राम नरेश अग्निहोत्री, नीलकंठ तिवारी, सतीश महाना, अशोक कटारिया, नीलिमा कटियार, मोहसिन रजा और डॉक्टर दिनेश शर्मा दोबारा योगी कैबिनेट में मंत्री बन सकते हैं.

इन्हें बनाया जा सकता है मंत्री
यूपी के मंत्रिमंडल में कई नए संभावित चेहरे हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, सरिता भदौरिया, जय वीर सिंह, अदिति सिंह, दयाशंकर सिंह, अपर्णा यादव, शलभमणि त्रिपाठी, असीम अरुण, राजेश्वर सिंह, रामविलास चौहान, डॉक्टर सुरभि, डॉक्टर संजय निषाद, सुरेंद्र कुशवाहा, नितिन अग्रवाल, पंकज सिंह, सुनील शर्मा, राजेश त्रिपाठी, कुंवर ब्रजेश और रामचंद्र यादव को मंत्री बनाया जा सकता है.

20-25 मंत्री होंगे रिपीट
गौरतलब है कि योगी सरकार में 33 मंत्री ऐसे हैं जो दोबारा जीतकर आए हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि  20 से 25 मंत्री रिपीट किए जा सकते हैं. सुरेश खन्ना को विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. खबर ये भी हारे हुए तीन मंत्रियों को भी रिपीट किया जा सकते हैं.

तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को किया आमंत्रित
इकाना स्टेडियम में योगी के शपथ ग्रहण के लिए 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है. बीजेपी की तरफ से मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव को शपथ ग्रहण  समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है. 


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें