शादी की निभाई  जा रही थी रस्में, एक हादसे के बाद छाया मातम, कई लोगों गई जान
सांकेतिक तस्वीर


पटना : बिहार के छपरा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 5 महिलाएं जख्मी हैं. दरअसल, यहां शादी विवाह की रस्में निभाई जा रही थी. इसी बीच एक तेज रफ़्तार ट्रक ने महिलाओं को कुचल दिया. हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है. इसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

बता दें कि घटना छपरा के मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा शिव मंदिर के पास शुक्रवार देर रात्रि को घटी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़क किनारे कई महिलाएं विवाह समारोह के लिए (डोमकच) शादी की एक रस्म निभा रहीं थी तभी एक ट्रक अनियंत्रित होकर महिलाओं को चपेट में ले लिया. देखते ही देखते शादी की खुशियां मातम में बदल गई. लोग चीखने-चिल्लाने लगे. 

बता दें कि हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को तत्काल अस्पताल भेज दिया. घायल महिलाओं की स्थिति ख़राब होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है. बता दें कि इस घटना दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर जांच कर रही है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

किसान आंदोलन  का तीसरा दिन, 138 ट्रेनें रद्द, 170 का रूट डायवर्जन, जम्मू-कश्मीर की यात्रा के लिए हो रही मुश्किल

किसान आंदोलन का तीसरा दिन, 138 ट्रेनें रद्द, 170 का रूट डायवर्जन, जम्मू-कश्मीर की यात्रा के लिए हो रही मुश्किल ..

हरियाणा पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग को लेकर तीसरे दिन लगातार किसानों ... ...