यूपी : प्राइवेट स्कूल के 2 छात्र हुए कोरोना संक्रमित, 3 दिन के लिए स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई जारी
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : दिल्ली से सटे गाजियाबाद के प्राइवेट स्कूल के दो बच्चों के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को स्कूल पहुंचे दो बच्चे कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्कूल को तीन दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. हालांकि, स्कूल प्रशासन ने इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी.


बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित पाए गए बच्चे इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल के हैं. इसमें एक बच्चा 3 कक्षा का छात्र है जबकि दूसरा बच्चा 9वीं कक्षा में पढ़ता है. इसके अलावा खबर है कि वैशाली सेक्टर-6 स्थित केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल की तीन छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. ऐसे में एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है.

दिल्ली में कोरोना का हाल
गौरतलब है दिल्ली में बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में तेजी देखने को मिली है. जिसके बाद दैनिक आंकड़ा डेढ़ सौ के करीब पहुंच चुका है. इस तरह से दिल्ली में जहां वीकली केसों में 26 फीसदी तो हरियाणा में 50 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. दिल्ली में रविवार को जहां 141 नए मामले दर्ज किए गए, वहीं एक मरीज की भी मौत हुई है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

एक्शन में चुनाव आयोग, मोदी और राहुल वाले बयान पर, कांग्रेस-BJP को भेजा नोटिस, इस तारीख तक मांगा जवाब

एक्शन में चुनाव आयोग, मोदी और राहुल वाले बयान पर, कांग्रेस-BJP को भेजा नोटिस, इस तारीख तक मांगा जवाब..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग ... ...