Corona virus in India : देश में कोरोना संक्रमण से 214 लोगों की मौत, 24 घंटे में मिले 2183 केस
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों ने एक बार फिर तेजी पकड़ ली है.  देश में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 2,183 केस मिले हैं. इस अवधी में 214 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, 1985 लोग कोरोना महामारी से ठीक हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 11,542 हो गई हैं. रिकवरी रेट 98.76% है. वीकली पॉजिटिव रेट 0.32% है. कल यानी रविवार को कोरोना वायरस के 1150 केस मिले थे. जिसके 24 घंटे बाद दोगुना केस मिले हैं. भारत में अभी तक कोरोना के  4,30,44,280 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 4,25,10,773 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, अब तक इस महामारी से 5,21,965 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

देश में अब तक 186.54  करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन की खुराक दी जा चुकी हैं. वहीं, एक्टिव केस 0.03% है. भारत में  कुल 4,25,10,773 लोग ठीक हो चुके हैं. 


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

ममता बनर्जी के पोस्टर बॉय शाहजहां शेख का वीडियो रोने का वीडियो वायरल, बीजेपी बोली बलात्कारी का स्वैग गायब

ममता बनर्जी के पोस्टर बॉय शाहजहां शेख का वीडियो रोने का वीडियो वायरल, बीजेपी बोली बलात्कारी का स्वैग गायब ..

भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने संदेशखाली केस के आरोपी और पूर्व टीएमसी ... ...