Coronavirus update : देश में 24 घंटे में कोरोना के बढ़े 65 फीसदी केस, 40 संक्रमितों की मौत
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के नए मामलों तेजी से बढ़ोत्तरी जारी है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 2067 नए केस मिले हैं. इस अवधि में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 40 दर्ज की गई है. वहीं, 1,547 लोग ठीक हुए हैं. एक दिन पहले यानी सोमवार को कोरोना के 1247 केस मिले थे. इसके साथ ही आज सामने आए मामलों 65 फीसदी केस बढे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल 4,30,47,594 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, एक्टिव केस बढ़कर 12,340 हो गए हैं. कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 4,25,13,248 हो गई है. इसके अलावा कोरोना से अब तक कुल 5,22,006 लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी में कोरोना की क्या है स्थिति?
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 26 फीसदी कोरोना के केस बढ़े हैं. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 632 और  सोमवार को 501 केस सामने आए थे. जिसके इसके बाद एक्टिव केस बढ़कर 1,274 हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की जान नहीं गई है. पॉजिटिविटी रेट 4.42%  हो गया है.

यूपी: दिल्ली के मुकाबले उत्तर प्रदेश में अभी कोरोना के मामले बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. लेकिन पिछले 24 घंटे में 163 मामले दर्ज किए गए हैं. ऐसे में थोड़ा सावधानी बरतनी जरूरी हो गई है. एक्टिव केस बढ़कर 798 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 55 लोग ठीक हुए हैं.

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. पिछले 24 घंटे में 137 नए केस सामने आए हैं. जबकि एक दिन पहले यानी सोमवार को 59 केस सामने आए थे. महाराष्ट्र में पिछले 1 हफ्ते में 693 नए केस मिले हैं. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 0.4% हो गया है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें